आज हम लोग एक ऐसे मुद्दे में बात करेंगे जब कोई आपसे बात नहीं कर रहा तो आप क्या क्या कर सकते हैं कि आपको सब पसंद करने लगे

आपको अपनी एक अलग पहचान बनानी होगी इस दुनिया में जिसके पास पैसा है उसके पीछे बहुत लोग होते हैं और जो नहीं भी जानता वह उससे दोस्ती करने के लिए तुरंत राजी होता है तो अगर आप पैसे नहीं कमा सकते तो कम से कम जो मैं आपको बता रहा हूं और करना चालू कीजिए आपसे सब अच्छे से बात करेंगे
स्टूडेंट्स के लिए :
मेरा मानना यह है कि अगर आपको बहुत कुछ आता है आपकी फील्ड में तो आपसे सब लोग बात करने के लिए तैयार रहेंगे तो सबसे पहला काम आप यह करें कि आप अपनी नॉलेज जितना हो सके बढ़ाते जाएं हर दिन।
ऑफिस जाने वालों के लिए :
जो लोग आपके साथ काम करते हैं और वह आपसे ढंग से बात नहीं कर रहे हैं तो आप यह कर सकते हैं।
आप अपने काम में ध्यान दीजिए और अगर आपको हमसे काम नहीं है तो बिल्कुल उनसे बात नहीं कीजिए इसका एक कारण है अगर वह आप लोग को अपने जीवन में इंपॉर्टेंस नहीं दे रहे हो इसका मतलब यह है जब आप उनके जीवन से चले जाएंगे तब उनको एहसास होगा।
अगर आपको कोई ब्लॉक कर देता है तो आप भी उसे ब्लॉक कर देना कि उसे रिप्लाई दे।
यह मैं इसलिए बोल रहा हूं ताकि आपकी इंपॉर्टेंट उनको पता चले अगर आप उनके आगे पीछे घूमेंगे तो उनको आप की वैल्यू थी पता नहीं चलेगी जब आप नहीं होंगे तब उनको आप की वैल्यू पता चलने दे।
बड़े लोगों के लिए :
मान लीजिए आप से कोई ढंग से बात नहीं कर रहे हैं तो आप उसे अब गिफ्ट दे सकते हैं।
अक्सर लोग एक दूसरे से छोटी मोटी बात में झगड़ा कर लेते हैं लेकिन थोड़ी देर बाद वह खुद ब खुद ठीक हो जाता है तो आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है अगर आपकी किसी छोटी मोटी बात पर लड़ाई हो गई है तो कोई दिक्कत नहीं है आपके पास वापस से वह बंदा आपके जीवन में आ जाएगा।
अगर किसी बड़ी बात पर झगड़ा हुआ है और आपको लगता है कि आपकी गलती है तो आप जरूर से माफी मांग ले माफी मांगने से कोई बड़ा या छोटा नहीं हो जाता।