नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे कि कैसे आप डेलीहंट मैं ब्लॉक लिख कर पैसे कमा सकते हैं।

डेलीहंट एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जहां पर डेली न्यूज़ और आर्टिकल्स शेयर किए जाते हैं हर भाषा का प्रयोग होता है इस ऐप में।

डेलीहंट में आप न्यूज़ या अपने आर्टिकल शेयर करके पैसे कमाना चालू कर सकते हैं उसके लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट खोलना होगा जो कि एक पब्लिशर अकाउंट है।
DH Creator - Dailyhunt
https://dhcreator.dailyhunt.in
इधर जाकर आपको रजिस्टर करना है और कम से कम 5 आर्टिकल अपने से लिख कर पब्लिश करें।
फिर आपको दो-तीन दिन का इंतजार करना है और आपको उनकी टीम की तरफ से एक रिप्लाई आएगा ।
अगर आप अपने से अच्छे से आर्टिकल लिखे होंगे तो आपको जरूर से अप्रूवल मिल जाएगा और फिर आप पैसे आराम से कमा पाएंगे।
सबसे जरूरी बातें जो आप को ध्यान में रखनी है :
आर्टिकल आपको अपने से खुद से लिखना है ना कि कहीं से कॉपी पेस्ट करना है।
फोटोस आप कॉपीराइट फ्री ही लगाएं और नीचे क्रेडिट जरूर डालें।
अप्रूवल के बाद भी अपने ही लिखे गए पोस्ट को पब्लिश करें ना कि किसी और के लिखे गए पोस्ट को इससे कि आपका अकाउंट टर्मिनेट भी हो सकता है।
यह कंपनी हर महीने में 1 दिन चुनकर सब को पेमेंट करती है तो इसका मतलब यह है कि आपको पेमेंट 1 महीने बाद ही मिलेगी।