भारत से कहा शिफ्ट हुआ T20 विश्व कप | where did the t20 world cup shift from india in hindi

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले कई सप्ताह से चल रही अटकल बा जिओ पर विराम लगाते हुए 28/6/2021 सोमवार को कहां की कॉमेडी 19 के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए अक्टूबर-नवंबर में T20 विश्वकप का आयोजन भारत की बजाए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा | गांगुली ने कहा हमने आईसीसी को आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि 20 विश्वकप को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित किया जा सकता है | इस बारे में ब्यौरा तैयार किया जा रहा है | यह निर्णय सभी हित धारकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया | 

बीसीसीआई हालांकि इस प्रमुख प्रतियोगिता का मेजबान बना रहेगा | गांगुली से पूछा गया कि क्या टूर्नामेंट 17 अक्टूबर को ही शुरू होगा , उन्होंने कहा हम कार्यक्रम को कुछ दिनों में अंतिम रूप देंगे | 17 अक्टूबर से टूर्नामेंट शुरू होगा इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं किया गया है | यहां तक कि आईसीसी के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि विश्व संस्था ने अभी तक अंतिम कार्यक्रम पर फैसला नहीं किया है | आईसीसी ने इस महीने के शुरू में बीसीसीआई को या फैसला करने और उसे सूचित करने के लिए 4 सप्ताह का समय दिया था कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए क्या भारत इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर सकता है | एजेंसी ने 4 मई को सबसे पहले रिपोर्ट दी थी कि टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित किया जा सकता है क्योंकि भारत में अभी कोविड-19 की स्थिति थोड़ी सी भयानक है | इसलिए बीसीसीआई के तरफ से यह निर्णय लिया गया कि हम अभी आईसीसी (ICC) को यह संदेश देंगे कि भारत के T20 वर्ल्ड कप करने के बजाय यूएई में से स्थानांतरित किया जाए , या निर्णय बीसीसीआई ने सभी प्लेयर ओ और सभी टीम मेंबरों के हित के लिए किया है | जब फ्लेयरों से बीसीसीआई के इस निर्णय के बारे में पूछा गया तो बहुत से प्लेयरो सही बताया उन्होंने कहा कि बीसीसीआई का यह निर्णय सभी प्लेयरो के हित में है | बीसीसीआई के लिए यह निर्णय आसान नहीं था क्योंकि उसे अभी यूएई नहीं(IPL) का भी आयोजन करना है | क्योंकि आईपीएल का आयोजन सितंबर - अक्टूबर मैं यूएई मैं ही कराया जाएगा | इसलिए यह निर्णय बीसीसीआई के लिए आसान नहीं था |



* बीसीसीआई यह बताया था कि भारत में संभव नहीं था आयोजन |

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर कहा यदि किसी से सितंबर में 8 टीमों के आवश्यक आयोजन भारत में नहीं कर सकता तो फिर 1 महीने के अंदर t20 विश्व कप को कैसे आयोजित कर सकता है | बीसीसीआई अधिकारी इससे वाकिफ थे की यह संभव नहीं है | इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया देशों ने भारत को लाल सूची में डाल रखा है और यदि तब तक नियमों में ढील नहीं दी जाती है तो यात्रा संबंधित परेशानियां मतलब बन सकती हैं | इसके अलावा यह भी पता चला है कि अधिकतर सदस्य देश यूएई में आईपीएल खेलने को लेकर सहज थे | 



आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 12 टीमों के बीच खेला जाएगा जो यूएई और ओमान में होगा | इसमें पहले आठ टीमों को टॉप 12 में जगह बनाने के लिए आपस में क्वालीफायर खेलना होगा जो यूएई और ओमान में खेला जाएगा | वो टीमें बांग्लादेश , श्रीलंका , ओमान , नीदरलैंड , स्कॉटलैंड , आयरलैंड , नामीबिया , पापुआ न्यू गुनिया | या आठ टीमें आपस में क्वालीफायर मैं लड़ेंगी T20 वर्ल्ड कप 2021 के टॉप 12 में स्थान के लिए जिसमें से 8 टीमें जा चुकी हैं और सिर्फ चार स्थान बाकी है इन 8 टीमों में से कोई चार ही टॉप 12 में अपनी जगह बना पाएगी पहले राउंड के मैच यूएई और ओमान में खेले जाएंगे जिसमें क्वालीफायर होगा 8 टीमों के बीच | यूएई में खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन भारत ही करेगा |

आईसीसी ने अब अनाउंस कर दिया है की आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 और ओमान में ही खेला जाएगा जो 17 अक्टूबर से चालू होगा और इसका फाइनल 15 नवंबर को किया जा सकता है | 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2020 में होने वाला था परंतु कोविड-19 के चलते इसे स्थगित करना पड़ा जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत दुख की बात थी | कुछ समय के लिए यह भी लग रहा था कि इस साल क्या आईसीसी T20 वर्ल्ड कप हो पाएगा इसके बाद यह खबर आती है कि इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप जरूर होगा यह अनाउंसमेंट आईसीसी की तरफ से किया गया जो सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की बात थी |

 आईसीसी वर्ल्ड कप T20 जो 2020 में होने वाला था वह भारत में कराया जाना था |  लेकिन कोविड-19 के चलते आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2020 में आगे करना पड़ा परंतु 2021 में T20 वर्ल्ड कप भारत में आयोजित किया जा सकता है लेकिन कोविड-19 के केस बढ़ने के कारण इसे बीसीसीआई ने यूएई और ओमान में स्थानांतरित करने का का आईडिया आईसीसी को दिया | जो आप पूरा भी हो चुका है आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई और ओमान में खेला जाएगा |



* भारत का T20 वर्ल्ड कप का इतिहास

भारत ने जब से T20 खेलना चालू किया है | तब से भारत ने सिर्फ एक बार T20 वर्ल्ड कप जीता है | जो भारत के महान कप्तान और पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 में जिताया था | उसके बाद से भारत ने 4 आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेला है | जिसमें से 2014 में फाइनल में पहुंचा था लेकिन श्रीलंका से उसे हार का सामना करना पड़ा था | 2009 , 2012 , 2016 , मैं वह सेमीफाइनल तक पहुंचा था | इस बार भारत के पास अच्छा मौका है आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 को जीतने का और एक और आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम करना है | 

भारत के पास दुनिया का सबसे अच्छा लीग आईपीएल है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है | इसके बावजूद भारत का आईसीसी T20 वर्ल्ड कप एक बार जितना यह भारत के लिए अच्छा नहीं इसलिए भारत को यह आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 को अपने नाम करना होगा किसने भारत का T20 रैंकिंग मैं भी इफेक्ट पड़ेगा भारत को T20 फॉर्मेट में भी पहले रैंकिंग में आने के लिए यह वर्ल्ड कप T20 जितना होगा |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने