सबसे अलग दिखने का एक अनोखा राज । keep yourself different from others Hindi

हम सब जानते हैं कि हम सब अलग दिखते हैं कोई भी एक जैसा नहीं होता तो क्यों हम दूसरों के जैसा बनने की कोशिश करते है।


पर आज हम लोग जानेंगे कि कैसे आप अपने आप को दूसरों के मुकाबले ज्यादा बेहतर बना सकते हैं।

बुक रीडिंग / न्यूजपेपर रीडिंग


देखिए जितना ज्यादा आपके पास बोलने के लिए शब्द होंगे उतना अच्छे से आप दूसरों के साथ घुलमिल कर बात कर सकेंगे और आपको अपनी बात समझाने में और आसानी होगी तो इसलिए आपको अपने नॉलेज को अपडेट रखना है ताकि आप दूसरों के सामने उनकी बातों का जवाब भी दे पाए और अपनी बात भी रख पाए।

साथ ही साथ आपकी यह मदद भी करेगा कि आप अपनी नॉलेज को दूसरों के साथ शेयर कर पाए जिससे वह आपसे और प्रभावित होंगे। और आप से लोग और ज्यादा मिलने की कोशिश करेंगे तो यह आपको दूसरों के 
मुकाबले अलग बनेगा।

सोशल मीडिया एक्टिविटी


आपको सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहना है जिससे कि होगा यह कि आप दूसरों के साथ कनेक्टेड रहेंगे और आप जो भी काम करते हैं या कुछ अच्छा चीज लिखते हैं या जानते हैं तो आप उसे जरूर शेयर कीजिए सोशल मीडिया में ताकि दूसरे लोग भी आपकी एक्टिविटीज को फॉलो करते रहें और आपके ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स भी हो जाए। ज्यादा फॉलोअर्स होने का एक अलग पर्सनैलिटी बना देता है ताकि दूसरे भी यही सोचते हैं कि अगर इसके पास ज्यादा फॉलोअर्स हैं इसका मतलब इसको ज्यादा पता है क्या नॉलेज है या दूसरे आप से ज्यादा प्यार करते हैं।

फिटनेस / Fittness


आपको अपनी बॉडी को फिट रखना है ताकि दूसरे या आप अपने आप को कॉन्फिडेंस से रखता है जो लोग का भजन ठीक होता है और जो अच्छे दिखते हैं वह लोग ज्यादा से ज्यादा फोटो खींच आते हैं और वह लोग हिचकी तो आते नहीं हैं दूसरों से बात करने में परंतु जिनका वजन हावी होता है वह लोग के अंदर एक हिचकिचाहट होती है कि वह दूसरों से बात ढंग से नहीं कर पाते।

फिटनेस का एक और फायदा भी है कि आप दूसरों से अच्छी रिलेशनशिप बना सकते हैं और आप ज्यादा खूबसूरत भी लगेंगे।

स्पोर्ट्स में भाग लेना 

जोर व्यक्ति अच्छे से स्पोर्ट्स में भाग लेता है उसकी एक अलग ही पहचान होती है मान लीजिए आप बास्केटबॉल में बहुत अच्छा खेलते हैं तो हो सकता है आप कभी ना कभी अपने स्टेट को रिप्रेजेंट कर दें स्टेट लेवल में या बगल में तो इससे होगा क्या की आप की एक अलग ही पहचान होगी और लोग आपसे जानना चाहेंगे कि आपने इस मुकाम पर कैसे पहुंचा तो आप ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि आप सोशल एक्टिविटीज के साथ इसको भी फॉलो करें।


इंस्ट्रूमेंट बजाना




अकॉर्डिंग टू साइंटिस्ट जो लोग ज्यादा से ज्यादा संगीत सुनते हैं और बजाने की कोशिश करते हैं वह लोग दूसरों को जल्दी अट्रैक्ट कर पाते हैं तो क्या आप की बहुत मदद करेगा हो सकता है आपको गिटार बजाना आता है तो आप एक गाना लिखकर जब उसे शेयर करेंगे दूसरों के साथ तब दूसरे आपके फ्रेंड बन जाएंगे और क्या आपका एक अचीवमेंट कहलाएगा।

शो मैं मानता हूं कि आपको या पसंद आया होगा अगर आपक कुछ अपना शेयर करना है तो जरूर नीचे कमेंट कर दो
Piyush Ahuja

hello, My name is Piyush ahuja, currently doing best in gaining and sharing best knowledge related to youtubenews you can follow me on instagram @piyushahuja19

Post a Comment

Previous Post Next Post