पर इन सब में आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात ध्यान में रखनी है कि आपको सबसे पहले आप टाइम टेबल बनाएं जिससे कि आप कब और कितना पढ़े यह आप उसमें लिख कर रखें।
इससे यह होगा कि आपका दिमाग उस टाइम में कंसंट्रेशन बहुत हाई लेवल रहेगा और आपका ध्यान पढ़ाई पर ही रहेगा।
टाइम टेबल आप चाहें तो अपनी अलमारी या किसी ऐसी जगह में लगाएं जहां आपकी नजर हमेशा दिन में एक बार पड़ती ही है।
मैंने अपना टाइम टेबल कुछ इस तरीके से बनाया था जिसमें मैंने लिखा था कि मुझे कम और कितना पढ़ाई करना है और यह मैंने 21 दिन तक फॉलो किया।
ऐसा माना जाता है कि आप कोई भी काम 21 दिन तक करते हैं तो वह आप की एक आदत में शामिल हो जाती है तो अगर आप अपना टाइम टेबल 21 दिन तक फॉलो करेंगे तो आप जरूर से उसे अपनी आदत बना लेंगे।
टाइम टेबल ने हमेशा हर दिन अलग सब्जेक्ट को रखने की कोशिश करें इससे यह होगा कि आप हर दिन किसी ने सब्जेक्ट को पढ़ने की कोशिश करेंगे
मैंने अपना टाइम टेबल कैसे बनाया ?
मैंने दिन में सिर्फ 2 घंटे पढ़ाई करने के हिसाब से अपना टाइम टेबल बनाया था।
जिसमें मैंने 30 मिनट के हिसाब से 4 सब्जेक्ट डिवाइड किए थे।
इसकी मदद से मैं हर दिन थोड़ा-थोड़ा पढ़ता रहा और मुझे हर दिन जो भी मैं लिखता था उसको एक बार संडे को रिवीजन करता था।
तो यह था दोस्तों कि कैसे आप अपना टाइम टेबल फॉलो करके अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं