माता-पिता का अनमोल प्यार:- अगर आप ईश्वर के प्रेम को प्राप्त करना चाहते हैं तो पहले आप माता पिता के प्रेम को प्राप्त करिए |
जिन बच्चों के माता पिता उनके साथ हैं वह इस दुनिया के सबसे अमीर सुखी आदमी हैं|आज के समय में सबसे ज्यादा सुखी एवं अमीर वही मनुष्य है जिसके पास उनके माता-पिता हैं क्योंकि माता-पिता का नाम लेकर ईश्वर खुद पृथ्वी पर हमारी देखभाल करते हैं ईश्वर प्रत्येक घर में वास करते हैं जहां-जहां बड़े बुजुर्ग माता पिता जैसे बड़े लोगों का सम्मान किया जाता है परंतु जिस घर में माता पिता एवं अन्य भाई बहनों तथा बुजुर्गों का अनादर किया जाता है उस घर में ईश्वर का वास नहीं होता है|
ईश्वर हर जगह किसी ना किसी रूप में मनुष्य की मदद करते हैं जो व्यक्ति अपने माता पिता तथा बड़े बुजुर्ग लोगों का सम्मान करता है उनका देखभाल करता है उनकी जरूरतों को पूरा करता है उनकी बातों का अनादर नहीं करता है ईश्वर ऐसे लोगों पर बहुत प्रसन्न रहते हैं तथा अनेकों रूपों में उनकी सहायता करते हैं उनको सारे कठिनाइयों और मुसीबतों से बचा कर रखते हैं वह उन्हें अपने बच्चों के सामान मानते हैं इसलिए माता पिता का पूरा ध्यान रखें और उनका सम्मान करें उनकी जरूरतों को पूरा करें आपकी जरूरत है स्वयं पूरा हो जाएगा|
यह खूबसूरत चित्र देेखकर आप सभी समझ सकतेे हैं की माताा पिता का होना और ना होना क्या होताा हैै
मनुष्य के जीवन में सभी चीज प्राप्त हो सकती है जो वह खो देते हैं जैसे उनका नौकरी घर इत्यादि ऐसे कई चीजें हैं जो उन्हें दोबारा प्राप्त हो सकती है परंतु मां बाप सिर्फ एक ही बार प्राप्त होते हैं यह दोबारा हमारे जीवन में नहीं आते मिलने को तो हजारों लोग मिल जाएंगे पर हजार गलतियां माफ करने वाले माता पिता दोबारा नहीं मिलते इसलिए अब आपके पास आपके माता-पिता हैं तो उनका सम्मान करें एवं उनकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखें यह याद रखें उन्हें किसी भी प्रकार की तकलीफ आपकी वजह से या किसी और वजह से ना हो क्योंकि माता पिता सीधा सीधा भगवान का रूप होते हैं|
मनुष्य इस पृथ्वी पर आने से पहले भगवान से पूछता है की हे प्रभु पृथ्वी पर जाने के बाद मेरी देखरेख कौन करेगा क्या आप मेरे साथ पृथ्वी पर चलेंगे तो प्रभु कहते हैं पुत्र तुम जैसा मेरे करोड़ों और वो या उससे भी ज्यादा पुत्र हैं मैं हर किसी के साथ तो नहीं जा सकता परंतु अपना रूप तुम्हारे साथ जरूर भेजूंगा जो तुम्हें दुनिया की सारी बुराइयों तकलीफ हो दर्दो से बचा के रखेंगे और वह रूप केवल माता पिता ही होंगे परिवार में परिवार माता पिता के होने से ही पूर्ण होता है यह बात ईश्वर द्वारा मनुष्य को बोली जाती है जिसको मनुष्य अब धीरे-धीरे भूलता जा रहा है पर वो याद रखें माता पिता भगवान का दिया हुआ सबसे अनमोल तोहफा होता है जो स्वर्ग लोक से सीधा पृथ्वी पर हमारे लिए ही आता है इसलिए अपने माता-पिता का सम्मान करें एवं उनका कभी अनादर ना करें|
पोस्ट में हम आपके साथ माता पिता के ऊपर अनमोल विचार शेयर करेंगे जिससे आपको आपकी जिंदगी में माता पिता तथा पेरेंट्स का योगदान पता चलेगा और माता पिता के प्रति आपका प्यार बढ़ेगा|
1. कहते हैं पहला प्यार भुलाया नहीं जाता फिर पता नहीं लोग अपने माता पिता का प्यार क्यों भूल जाते हैं|
2. पता नहीं क्या जादू है मेरी मां के पैरों मैं जितना झुकता हूं उतना ही ऊपर उठता हूं|
3. ईश्वर ना दिखाई देने वाले माता-पिता होते हैं लेकिन मां बाप दिखाई देने वाले ईश्वर होते हैं|
4. जिंदगी में जादू बहुत देखे हैं पर यकीन मानिए बीमार होने पर मां का नजर उतारने वाला जादू सबसे ज्यादा हुआ|
5. किसी ने कहा है कि अच्छे कर्म करने से मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा और मैं कहता हूं कि मां बाप की सेवा करोगे तो जीते जी जन्नत को प्राप्त हो जाओगे|
6. कुछ पल बैठाा करो मां बाप केेे पास हर चीज नहीं मिलती मोबाइल केेे पास|
7 . तूने जब धरती पर सांस ली तब तेरे माता पिता तेरे साथ थे माता-पिता जब अंतिम सांस ले तब तो उनके साथ रहे|
8. सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर याद रखना की बस मां बाप नहीं मिलते मुरझा के जो गिर जाए एक बार डाली से यह ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं चलता|
9. मां बाप की तकलीफों को कभी नजरअंदाज मत करना जब यह बिछड़ जाते हैं तो रेशम के तकिए और फोम के गद्दे पर भी नींद नहीं आती|
10. रिश्ते निभाकर ये जान लिया हमने मां बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता, मां की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना असंभव है|
11. कुछ ना पा सके तो क्या गम है मां-बाप को पाया है यह क्या कम है जो थोड़ी सी जगह मिली इनके कदमों में वह क्या किसी जन्नत से कम है|
12. शौक तो मां बाप के पैसों से पूरे होते हैं अपने पैसों से तो जरूर दें पूरी होती है, किसी ने मां के कंधे पर सर रख के पूछा कि मां कब तक अपने कंधे पर सोने दोगी मां बोली जब तक लोग मुझे अपने कंधे पर उठाना ले|
पिता माता की यह बातें जानकर आपका जीवन आपका मन प्रसन्न हो गया होगा क्योंकि माता पिता ईश्वर का रूप होते हैं जो खुद दुखी रह कर अपने बच्चों तथा परिवार वालों को सुखी रखते हैं इसलिए माता पिता का सम्मान करें एवं उनकी जरूरतों को पूरी करें|अगर आप को इस पृथ्वी पर भगवान को देखना है तो माता पिता को देखिए वही आपके हमारे हम सबके ईश्वर हैं|
मेरी आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी अपने माता पिता का सहयोग करें एवं उम्मीद खुश रखें अपने साथ रखें उन्हें आपके सात के अलावा और कुछ नहीं चाहिए वह अपना जीवन त्याग कर आपके जीवन के उन्नति के बारे में प्रतिदिन सोचते हैं तो कृपा करके अपने माता पिता का सम्मान करें उन्हें अपने पास रखें•|
आप सभी का दिल से धन्यवाद यह आर्टिकल पढ़ने के लिए तथा मेरी बातों को मानने के लिए अगर आप इस आर्टिकल में लिखें बातों को मानते हैं तो आप यह समझ गए की आप के माता-पिता ही आपके ईश्वर हैं माता-पिता से बढ़कर और कोई ईश्वर नहीं होता इसलिए माता-पिता का हमेशा धन्यवाद करें तथा उनका ध्यान रखें मेरी तरफ से सभी माता-पिता को मेरा प्रणाम!!!!!
आप सभी का दिन शुभ हो तथा आपके जीवन में खुशहाली आए|
आज का आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो कमेंट करके जरूर बताइए और ऐसी खूबसूरत आर्टिकल्स के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करे
धन्यवाद !
Tags: inspirational
Bhut sundr aise hi likho
ReplyDeleteDaily dala kro bhai
ReplyDeleteBahut sahi bro🥰😊
ReplyDelete